scriptkhejadi tree cuting in nokh jaisalmer | राज्यवृक्ष खेजड़ी की बलि चढ़ा रहे अधिकारी, करंट से राज्यपशु की मौत | Patrika News

राज्यवृक्ष खेजड़ी की बलि चढ़ा रहे अधिकारी, करंट से राज्यपशु की मौत

locationजैसलमेरPublished: May 12, 2023 08:28:39 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, ग्रामीणों में रोष

राज्यवृक्ष खेजड़ी की बलि चढ़ा रहे अधिकारी, करंट से राज्यपशु की मौत
राज्यवृक्ष खेजड़ी की बलि चढ़ा रहे अधिकारी, करंट से राज्यपशु की मौत

नोख. गांव में स्थापित किए जा रहे सोलर प्लांट के कार्य के दौरान छोटे-बड़े हरे पेड़ पौधों के साथ झाडिय़ों की कटाई की जा रही है। इस दौरान यहां जंगल में लगे राज्यवृक्ष खेजड़ी को भी बख्शा जा रहा है। यही नहीं उन्हें आग के हवाले कर जलाया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जबकि जिम्मेदारों की ओर से उन्हें रोकने व कार्रवाई करने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। प्लांट के चल रहे कार्य के दौरान हरे-भरे पेड़ों, पौधों के साथ खेजड़ी को भी काटा जा रहा है। गुरुवार को गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 911 के पास सोलर प्लांट में खेजड़ी व अन्य झाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया। यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग अधिक होने पर प्लांट के अधिकारियों व ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने की भनक लगते ही प्लांट के अधिकारियों ने टैंकर मौके पर भिजवाया और आग बुझाई। तब तक झाडिय़ां व खेजड़ी जलकर नष्ट हो गई।
ग्रामीणों ने जताया रोष
ग्रामीणों ने बताया कि खेजड़ी राज्यवृक्ष के होने के साथ पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी से लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है। इसे कल्पवृक्ष की तरह मानकर पूजा जाता है। खेजड़ी को काटने की बात दूर इसकी लकड़ी तक का उपयोग नहीं किया जाता और जिस जगह खेजड़ी लगी होती है, उसका संरक्षण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि गांव के पास लग रहे सोलर प्लांट के कार्य के दौरान खेजड़ी की बलि चढ़ाई जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि खेजड़ी के साथ ही कैर, बैर व ओरण में लगी झाडिय़ों की कटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि इनकी कटाई नहीं रोकी जाती है और प्लांट अधिकारियों के विरुद्ध प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.