scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर में कुशोक बकुला के जन्म शताब्दी समारोह के वक्ता ने कहा कुछ ऐसा कि…. | Kushok Bakula birth centenary celebrated in Jaisalmer | Patrika News

JAISALMER NEWS- जैसलमेर में कुशोक बकुला के जन्म शताब्दी समारोह के वक्ता ने कहा कुछ ऐसा कि….

locationजैसलमेरPublished: May 03, 2018 11:59:43 am

Submitted by:

jitendra changani

आधुनिक लद्दाख के निर्माता थे बकुला: शर्मा, कुशोक बकुला जन्म शताब्दी समारोह संपन्न

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. आधुनिक लद्दाख के निर्माता कुशोक बकुला मुख्यत: आध्यात्मिक गुरु थे, लेकिन उन्होंने आजादी के बाद समाज सुधार, शिक्षक, राजनेता से लेकर कुशल राष्ट्रदूत की भूमिका बखूबी निभाई। उक्त उद्गार सीमाजन कल्याण समिति की ओर से आयोजित ‘कुशोक बकुला रिम्पौछे’ जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मनाए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. चन्द्रभान शर्मा ने व्यक्त किए जो कि समिति के अखिल भारतीय कार्यालय प्रमुख है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के परम शिष्यों में से एक 19वें कुशक बकुला लोबजंग धुबतन छोगनोर ने लद्दाख को समर्पित करते हुए परिव्राजक बनकर समूचे क्षेत्र में घूमें। वर्ष 1947-48 में पाकिस्तान की तरफ से कबाईलियों के आक्रमण को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के निकटतम लोगों में से एक थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो