scriptJAISALMER NEWS- सडक़ हादसों में आई कमी, मौत का आंकड़ा इतने फीसदी हुआ कम | Lack Of Road Accident Death Figure Is So Low | Patrika News

JAISALMER NEWS- सडक़ हादसों में आई कमी, मौत का आंकड़ा इतने फीसदी हुआ कम

locationजैसलमेरPublished: Jun 13, 2018 12:08:26 pm

Submitted by:

jitendra changani

सडक़ हादसों में मरने वालों की संख्यां 25 फीसदी घटी, जुर्माने का भय तो जागरुकता का जज्बा भी

Jaisalmer patrika

patrika news

सुरक्षित यातायात की दिशा में बढ रहा जैसाण
जैसलमेर. सडक़ हादसों के नजरिए से विगत सालों के दौरान ज म झेलने वाले जिले के बाशिंदों के लिए अच्छी खबर है। खाकी वर्दी के खौफ और सुरक्षित यातायात के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के कारण इस वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में सडक़ों पर हादसों में दम तोडऩे वाले लोगों की सं या में 25 फीसदी की कमी आई है। जानकारों की मानें तो जिला पुलिस की ओर से विगत अर्से के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ स ती बरतने से यह स्थिति बनी तो समझाइश का असर भी मौत के घटे आंकड़ों में देखने को मिल रहा है।
यह है हादसों की हकीकत
– वर्ष 2017 में हुए सडक़ हादसों में जैसलमेर जिले भर में 107 जनों की मौत हुई।
-गत साल मई माह तक 52 जनों की मौत इन हादसों में हुई थी।
-वर्ष 2018 में गत मई माह तक 39 जनों की जिंदगी हादसों की भेंट चढ़ी ।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
तब और अब
-अलग-अलग दिनों में जैसलमेर कोतवाली, जैसलमेर सदर, रामगढ़, सांगड़, लाठी, पोकरण, रामदेवरा आदि थानों का जाब्ता यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करता है। जिले में पूर्व में निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कभी कभार कार्रवाई की जाती थी। वह अब नियमित हो गई है। पूरे साल भर में गति सीमा तोडऩे वाले वाहनों के खिलाफ मुश्किल से 90 कार्रवाइयां अमल में लाई जाती थी, वह अब बढकऱ 900 से भी अधिक हो गई है। ऐसे ही ओवरलोडेड वाहन, शराब पीकर वाहन संचालन आदि को हतोत्साहित करने के लिए भी पुलिस ने कई गुना अधिक कार्रवाइयों को अंजाम दिया है।
अब जाना- हेलमेट सुरक्षा है, बोझ नहीं
-हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालों की सं या में पहले के मुकाबले खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
-हेलमेट नहीं लगाने से होने वाले नुकसान का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर भी खासा हुआ है।
-हाल में जैसलमेर में हजूरी समाज के युवाओं ने हेलमेट पहनकर वाहन रैली निकाली।
-इससे पूर्व जैसलमेर में ही समाजसेवी मनोहरसिंह चौहान की तरफ से हेलमेट का नि:शुल्क वितरण भी करवाया गया।
-सामाजिक स्तर पर इस तरह के प्रयासों से पुलिस की मुहिम को संबल मिल रहा है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: Patrika
फैक्ट फाइल –

-10 गुना से ज्यादा अब तक कार्रवाई की पुलिस ने
-08 पुलिस थाने कर रहे नियमित कार्रवाई
-900 से अधिक कार्रवाई हुई गति सीमा तोडऩे पर

मिल रहे सकारात्मक परिणाम
जिला पुलिस सुरक्षित यातायात को सुनिष्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जिलावासियों का सहयोग भी हमें मिल रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। आगे भी ये प्रयास जारी रहेंगे।
-गौरव यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो