Video: जीएलआर व पशुखेली में पानी का अभाव, जताया रोष
जीएलआर व पशुखेली में पानी का अभाव, जताया रोष
जैसलमेर
Updated: April 24, 2022 08:11:30 pm
लाठी. लाठी कस्बे के मुस्लिम मोहल्ले में स्थित जीएलआर व पशुखेली में पिछले लम्बे समय से पानी की समस्या को लेकर समाधान नहीं होने के चलते नाराज मोहल्लेवासियों ने जीएलआर के समीप पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही समय पर समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गौरतलब है कि कस्बे के मुस्लिम मोहल्ले में वर्षों पूर्व जलापूर्ति के लिए नलकुप संख्या एक खुदवाया था तथा उसके पास जीएलआर व पशुखेली का निर्माण करवाया, जिसमें गत एक पखबाडे से जलापूर्ति ठप पड़ी है। ऐसे में पेयजल समस्या से ग्रामीण तथा मवेशी पूरी तरह से त्रस्त हो रहे है। पानी के लिए मोहल्लेवासियो को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके साथ ही मजबूरन पीने का पानी 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की राशि खर्च कर टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उन्हें पेयजल समस्या के साथ आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार मोहल्लेवासियों ने जलदाय विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों को भी अवगत करवाया दिया, लेकिन समस्या जस की तस पड़ी है। इस दौरान ग्रामीण भूर ेखां, मीर मोहम्मद, मसकुल, रफीक खां, हलीम खां, मलूक खां, फारुक खां, सतार खां, श्रवर खां, सईदाद खां, अजीज खां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जीएलआर के पास पहुंचे, जहां पर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शनकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इसके साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
लंबे समय से कर्मचारी अनुपस्थित
मोहल्लेवासियों ने बताया कि नलकूप संख्या- एक पर लंबे समय से कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते है। नलकूप को स्वत:चालू.बंद करके रखा गया है। समस्या से अवगत करवाने के बाद भी कर्मचारी यहां नहीं आते है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की और से समस्या के निराकरण को लेकर कोई सकारात्मक कवायद नहीं की जा रही है।

जीएलआर व पशुखेली में पानी का अभाव, जताया रोष
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
