scriptमुख्य चौराहे पर मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी | Lakhs stolen in mobile shop at main intersection | Patrika News

मुख्य चौराहे पर मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी

locationजैसलमेरPublished: Jan 14, 2022 09:45:19 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– दुकान से महंगे फोन और ढाई लाख रुपए ले उड़े मास्क लगाए चोर- पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल

मुख्य चौराहे पर मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी

मुख्य चौराहे पर मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी

जैसलमेर। जैसलमेर मुख्यालय पर मुख्य चौराहों में से एक पंचायत समिति सम कार्यालय से एकदम सटी मोबाइल और एसेसरीज की बड़ी दुकान में बीती रात्रि को लाखों रुपए के सामान और नगदी की हुई चोरी ने लोगों में भय उत्पन्न कर दिया है। इससे पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि यह दुकान पुलिस कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर ही नहीं है, प्रमुख सडक़ पर आई हुई है। सीसी टीवी फुटेज में चोर चोरी करता हुआ भी नजर आ रहा है। उसके चेहरे पर दाढ़ी बढ़ी हुई है। उसका एक साथी दुकान के बाहर खड़ा था। दुकान के मालिक कैलाश कच्छावा को इस चोरी की वारदात की सूचना दुकाम में काम करने वाले स्टाफ सदस्यों ने गुरुवार सुबह दी। तब वे वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किए जाने पर पुलिस दल भी जांच करने मौके पर पहुंचा। इस दौरान दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
स्मार्टफोन और धनराशि चोरी
दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंचा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था और बिक्री के लिए रखे सभी स्मार्टफोन्स पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी केअनुसार इसके अलावा चोर दुकान में रखी ढाई लाख रुपए भी ले उड़े। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसमें एक चोर दुकान का शटर खोलकर नीचे से आता है तथा एक चोर बाहर पहरेदारी कर रहा है। दुकान से करीब 10 लाख के मोबाइल फोन, ढाई लाख रुपए व करीब इतनी ही कीमत की मोबाइल एसेसरिज चोरी गई है। बताया जाता है कि दुकान में चार ताले लगे हुए थे। इसके बावजूद चोरी की घटना घटित हो गई। शहर में इन दिनों कोरोना गाइडलाइन के चलते रात आठ बजे दुकानें बंद करवाई जा रही है। इसके बाद पुलिस रात्रि गश्त करती है। कोतवाली के इतने पास मुख्य स्थल पर चोरी की बड़ी वारदात घटित होने से पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं। पुलिस की तकनीकी टीम और अन्य कार्मिक चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो