जैसलमेरPublished: Oct 08, 2023 08:12:51 pm
Deepak Vyas
हादसे का शिकार ‘लैम्बागिनी’, सडक़ से उतरी
जैसलमेर. देश-दुनिया में सुपर कार के तौर पर पहचाने जाने वाली लैम्बॉर्गिनी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा जैसलमेर जिले के मूलसागर गांव के समीप हुआ। कार की गति इस दौरान 100 किलोमीटर के आसपास थी और अन्य 60 कारों के साथ यह काफिले में चल रही थी। कार के सडक़ से 30 फुट नीचे उतरते ही कार मालिक को दूसरी सुपर कार में भेजा गया। गौरतलब है कि लैम्बॉर्गिनी अपने 60 वें बर्थ डे सेलिबे्रशन के लिए इन दिनों राजस्थान में है। तीन दिन तक जोधपुर व जैसलमेर में एक कार्यक्रम रखा गया है। इससे पूर्व कारों का काफिला मुंबई से जोधुपर पहुंचा था। जोधपुर के उम्मेद भवन से सुपर कारों का काफिला जैसलमेर के लिए रवाना हुआ। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सडक़ पर कोई आवाजाही नहीं कर रह था, जिससे संभावित खतरा टल गया। जैसलमेर जिले के सरहदी क्षेत्रों में भ्रमण के बाद कारो का काफिला रविवार को जोधपुर के लिए रवाना होगा। यहां सेे कारों के मालिक दिल्ली-मुंबई के लिए रवाना होंगे। इससे पूर्व सम रोड स्थित एक सितारा होटल में कारों को लेकर फोटो शूट किया गया।