पशु शिविर व चारा डिपो का गत वर्ष का भुगतान बकाया, कैसे करें इस वर्ष आवेदन
- शिविर संचालकों को हो रही आर्थिक परेशानी
जैसलमेर
Published: March 11, 2022 05:46:32 pm
पोकरण. क्षेत्र में गत वर्ष प्रशासन की ओर से स्वीकृत पशु शिविर व चारा डिपो का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने के कारण शिविर व डिपो के संचालकों को आर्थिक परेशानी हो रही है। साथ ही इस वर्ष आवेदन करने व संचालन को लेकर भी असमंजस की स्थिति में है। भणियाणा व पोकरण क्षेत्र में गत वर्ष पशु शिविर व चारा डिपो का संचालन कर चुके संचालकों ने बताया कि सरकार की ओर से घोषित किए गए अभावग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन ने पशु शिविर व चारा डिपो स्वीकृत किए थे। उनकी ओर से शिविर व डिपो का संचालन किया गया। जिससे क्षेत्र के पशुपालकों व बेसहारा पशुओं को राहत मिली। शिविर व डिपो के संचालन के बाद उनकी ओर से भुगतान के लिए बिल भी समय पर जमा करवा दिए गए, लेकिन एक वर्ष बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण सेठ साहुकारों से उधार लिए गए रुपयों पर ब्याज भरना मुश्किल हो रहा है तथा उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि शिविर व डिपो के बकाया भुगतान को लेकर उनकी ओर से उपखंड व जिला स्तर पर कई बार कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद भी राशि नहीं मिली है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सरकार की ओर से पोकरण व भणियाणा क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों को अभावग्रस्त घोषित कर चारा डिपो व पशु शिविर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, लेकिन वे आवेदन करने को लेकर असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि जब गत वर्ष का भुगतान भी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है तो इस वर्ष शिविर व डिपो का संचालन कैसे करें। उनके सामने आर्थिक संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई कर भुगतान नहीं किया जाता हैै तो उनकी ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

पशु शिविर व चारा डिपो का गत वर्ष का भुगतान बकाया, कैसे करें इस वर्ष आवेदन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
