script‘खेलों से करें कॅरियर निर्माण, शरीर रहता है स्वस्थ’ | - Launch of cricket competition | Patrika News
जैसलमेर

‘खेलों से करें कॅरियर निर्माण, शरीर रहता है स्वस्थ’

– क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

जैसलमेरDec 28, 2022 / 08:09 pm

Deepak Vyas

'खेलों से करें कॅरियर निर्माण, शरीर रहता है स्वस्थ'

‘खेलों से करें कॅरियर निर्माण, शरीर रहता है स्वस्थ’

पोकरण . मेघवाल समाज की 12वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को क्षेत्र के मेड़वा गांव में शुरू हुई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणवीरसिंह गोदारा ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथियों संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ व तंदरुस्त रहता है। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार की ओर से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। उन्होंने खेलों से कॅरियर निर्माण करने एवं जीवन में आगे बढऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति भणियाणा के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, सरपंच सालूराम बारठ का गांव, दीपाराम इन्द्रानगर, सर्वोदयी कार्यकर्ता मनोहर जोशी, रालोपा जिलाध्यक्ष सुरेश मेघवाल, गोविंदराम पंवार, विशनाराम रातडिय़ा, प्रो.संजीवन मेघवाल, दीपदान, आवड़दान, ओमदान, श्यामदान, शिवप्रताप विश्रोई, घेवरराम, तेजाराम, प्रभुदान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन प्रेम गर्ग व किशन हींगड़ा ने किया। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सवाईराम ने बताया कि पहले दिन 3 मैच खेले गए। पहले मैच में खेतोलाई गोगली गोल्डन टीम ने मावा की टीम को अंतिम बॉल पर मात्र 1 रन से हराया। दूसरे मैच में थाट की टीम ने सांकड़ा तथा तीसरे मैच में गोमट की टीम ने लवां की टीम को हराकर विजयी हासिल की। कैलाश मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में मूलाना बना विजेता
जेसलमैर. नेहरू युवा केन्द्र के तहत फ तेहगढ़ ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कस फ ाइनल मैच मूलाना बनाम डांगरी के बीच खेला गया, जिसमें डांगरी टीम को हराकर मूलाना ने खिताब अपने नाम किया। आयोजन प्रभारी गिरधरसिंह ने बताए कि कबड्डी में 12 गावों की टीम ने भाग लेकर मैत्री भाव से मैच खेले। फ ाइनल में मोहन सिंह निर्णायक थे। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफ ी और खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन मोहन सिंह और रावल सिंह ने किया। टाइमर और स्कोरर की भूमिका पृथ्वी सिंह सोढा ने निभाई। केंद्र के पर्यवेक्षक राजेंद्र पुरोहित बताया कि यह मैच डे और नाईट खेले गए। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी मैच के साथ ही बॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / ‘खेलों से करें कॅरियर निर्माण, शरीर रहता है स्वस्थ’

ट्रेंडिंग वीडियो