कबड्डी प्रतियोगिता में मूलाना बना विजेता
जेसलमैर. नेहरू युवा केन्द्र के तहत फ तेहगढ़ ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कस फ ाइनल मैच मूलाना बनाम डांगरी के बीच खेला गया, जिसमें डांगरी टीम को हराकर मूलाना ने खिताब अपने नाम किया। आयोजन प्रभारी गिरधरसिंह ने बताए कि कबड्डी में 12 गावों की टीम ने भाग लेकर मैत्री भाव से मैच खेले। फ ाइनल में मोहन सिंह निर्णायक थे। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफ ी और खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन मोहन सिंह और रावल सिंह ने किया। टाइमर और स्कोरर की भूमिका पृथ्वी सिंह सोढा ने निभाई। केंद्र के पर्यवेक्षक राजेंद्र पुरोहित बताया कि यह मैच डे और नाईट खेले गए। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी मैच के साथ ही बॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।