script- Laying the foundation stone of works worth Rs 15 crore, inauguration | हर घर पहुंचेगा मीठा पानी, ग्राप से क्षेत्र का होगा विकास : शाले मोहम्मद | Patrika News

हर घर पहुंचेगा मीठा पानी, ग्राप से क्षेत्र का होगा विकास : शाले मोहम्मद

locationजैसलमेरPublished: Sep 17, 2023 08:11:04 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- 15 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास, ग्राप का लोकार्पण

हर घर पहुंचेगा मीठा पानी, ग्राप से क्षेत्र का होगा विकास : शाले मोहम्मद
हर घर पहुंचेगा मीठा पानी, ग्राप से क्षेत्र का होगा विकास : शाले मोहम्मद

पोकरण. अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि कम आबादी में नियमों में शिथिलताएं देकर ग्राम पंचायतेंं बनाई गई है। जिससे गांवों में अतिरिक्त बजट मिल रहा है और विकास कार्य हो रहे है। मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पहाड़ी राज्यों में 90 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार दे रही है। जबकि पश्चिमी राजस्थान व पोकरण से क्षेत्रीय सांसद केन्द्र में जल शक्ति मंत्री होने के बावजूद यहां 50 प्रतिशत राशि ही दी जा रही है। इसके अलावा केन्द्र सरकार की ओर से क्षेत्र में कोई कार्य नहीं करवाया गया है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के साथ पोकरण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों, दी गई सौगातों से अवगत करवाया और उनका लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पंचायत समिति नाचना के प्रधान अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रधान भंवरलाल विश्नोई, कांग्रेस नेता सत्यनारायण चांडक, नाचना मंडल अध्यक्ष गिरीराज चांडक ने भी अपने विचार रखते हुए कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री का आभार जताया।
इन कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
मंत्री ने ग्राम पंचायत घंटियाली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत नोख में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत होने पर समारोह में शिरकत की। साथ ही मेघवालों की ढाणी नोख में स्वीकृत नलकूप का शुभारंभ किया। क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन योजना के 15 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.