
पोकरण कस्बे में कई जगहों पर जलदाय विभाग की पाइपलाइनें लीकेज होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है,ख् जिससे सडक़ों पर कीचड़ फैल रहा है। साथ ही गली मोहल्लों में जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। जबकि जलदाय विभाग की ओर से पाइपलाइनों की मरम्मत को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से गली-मोहल्लों में पाइपलाइनें लगाई गई है। पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत बीलिया हेडवक्र्स से शहरी जलप्रदाय योजना के एमबी वेल हेडवक्र्स और जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय के पीछे एवं फलसूंड रोड पर स्थित पंप हाऊसों पर पानी की आपूर्ति होती है। यहीं से पूरे कस्बे में घर-घर जलापूर्ति की जाती है। वर्षों पुरानी पाइपलाइनों के आए दिन लीकेज हो जाने से शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगता है। बीते कुछ माह से पाइपलाइनों के लीकेज होने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही है।
कस्बे में फलसूंड तिराहे और फोर्ट रोड पर पाइपलाइनें गत कई दिनों से लीकेज पड़ी है। जिसके कारण प्रतिदिन जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ बहने लगता है। हालात यह है कि फोर्ट रोड पर सुभाष चौक तक पानी आ जाता है। फलसूंड तिराहे से केन्द्रीय बस स्टैंड पर जमा होने वाले पानी के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे में व्यास सर्किल के पास, सालमसागर तालाब के पास, मालियों का बास सहित कई जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज है। जिसके कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। साथ ही गली मोहल्लों में अंतिम छोर पर जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जलदाय विभाग की ओर से पाइपलाइनों को ठीक करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।
कस्बे में जगह-जगह ओएफसी केबल लगाने के कारण पाइपलाइनें ज्यादा लीकेज हो गई थी। जिन्हें ठीक करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दो-तीन दिन में सभी लीकेज निकाल दिए जाएंगे।
Published on:
16 Oct 2024 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
