यहां जमा हो रहा कीचड़
कस्बे में फलसूंड तिराहे और फोर्ट रोड पर पाइपलाइनें गत कई दिनों से लीकेज पड़ी है। जिसके कारण प्रतिदिन जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ बहने लगता है। हालात यह है कि फोर्ट रोड पर सुभाष चौक तक पानी आ जाता है। फलसूंड तिराहे से केन्द्रीय बस स्टैंड पर जमा होने वाले पानी के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हकीकत यह भी
कस्बे में व्यास सर्किल के पास, सालमसागर तालाब के पास, मालियों का बास सहित कई जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज है। जिसके कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। साथ ही गली मोहल्लों में अंतिम छोर पर जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जलदाय विभाग की ओर से पाइपलाइनों को ठीक करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।शुरू कर दिया है कार्य
कस्बे में जगह-जगह ओएफसी केबल लगाने के कारण पाइपलाइनें ज्यादा लीकेज हो गई थी। जिन्हें ठीक करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दो-तीन दिन में सभी लीकेज निकाल दिए जाएंगे।- जेराराम गेंवा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग, पोकरण