रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए मंत्री को लिखा पत्र
रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए मंत्री को लिखा पत्र
जैसलमेर
Updated: April 27, 2022 08:20:23 pm
- पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
जैसलमेर। पर्यटन नगरी तथा सीमांत जैसलमेर जिले में रेल सेवाओं के विकास के संबंध में राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रकाशित समाचार ‘नया विस्तार तो छोड़ो, जो था वह भी छिन गया... को व्यापक स्तर पर सराहना व समर्थन मिला है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने रेलमंत्री अश्वनि वैष्णव को पत्र लिख कर जैसलमेर से पूर्व में संचालित सभी ट्रेनों को बहाल कर पुन: चालू करने, नई ट्रेनों के विस्तार और वर्तमान ट्रेनों के समय में परिवर्तन की मांग की गई है। जिससे यहां के लोगों और पर्यटकों को सुविधा मिल सके। मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा के अनुसार पत्र में जैसलमेर-जोधपुर 14809-10 व जोधपुर-साबरमती 14803-4 दोनों को मर्ज करने की मांग के साथ जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस व जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस वाया बीकानेर दोनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने, जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी रुणिचा एक्सप्रेस व जैसलमेर-हावड़ा दोनों टे्रनों का पुन: संचालन करने और जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस के फेरे बढ़ाने की मांग की गई है। अपने पत्र की प्रति जिले के प्रतिनिधियों के रूप में दोनों केन्द्रीय मंत्रियों व गजेंद्रसिंह शेखावत तथा कैलाश चौधरी को भेज कर जिले में रेलों की सुविधा के विस्तार की मांग की गई है। शारदा ने अपने पत्र में जैसलमेर-बीकानेर ट्रेन 14703-4 को भी आगे बीकानेर-हरिद्वार से जोडऩे की मांग की है ताकि जैसलमेर वालों का जुड़ाव सीधा हरिद्वार से हो सके। उन्होंने जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं, वृद्धों और दिव्यागों की सुविधा के लिए रेलवे फुटओवर ब्रिज के साथ लिफ्ट सुविधा की मांग भी की है ताकि उन्हें लाभ मिल सके।

रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए मंत्री को लिखा पत्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
