भारतीय जीवन बीमा निगम में नहीं हुआ कामकाज
भारतीय जीवन बीमा निगम में नहीं हुआ कामकाज

जैसलमेर. भारतीय जीवन बीमा निगम के जैसलमेर कार्यालय में एआइआइइए भारतीय जीवन बीमा अधिकारी फेडरेशन एनएफ आइएफडब्ल्यूआइ के संयुक्त आह्वान पर गुरुवार को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण शाखा का कामकाज पूर्ण तरह प्रभावित रहा। इस दौरान तालाबंदी भी रही। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लोई एसोसिएशन के शाखा सचिव पंकज भाटिया ने बताया कि केन्द्र सरकार के भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रस्तावित आइपीओ बीमा क्षेत्र में एफडीआई को प्रस्तावित 49 से 74 प्रतिशत करने, पिछले अगस्त 17 से लंबित वेतन वृद्धि समझौते को तुरंत प्रभाव से लागू करने एवं सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपन के विरोध में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने काम का बहिष्कार कर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान शाखा कार्यालय परिसर में 1 घंटे तक धरना और प्रदर्शन किया गया, जिसमें नरेंद्र पारीक, उम्मेद कुमार, अरुण माहेश्वरी, कपिल बोहरा, पुखराज सोलंकी, बृजमोहन नागोरी, भूपेंद्र कुमार आचार्य, गुमानसिंह, गणेशपुरी गोस्वामी, मोहित, राजेंद्रसिंह, जितेंद्रसिंह शुभम सिंघल, भूपेंद्र कामरा, प्रेमाराम सुथार आदि शामिल हुए। इस दौरान सरकारी पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ अपना रोष जताया। सभा स्थल को नरेन्द्र पारिक और ब्रजमोहन ने भी संबोधित किया। इस दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रस्तावित आईपीओ के कथित तौर पर दुष्प्रभावों को लेकर जनता में जन जागरण करने का एक अभियान चलाने का आह्वान किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज