script75 युवाओं ने मशाल जला बनाया भारत का मानचित्र | lit torch map of india in jaisalmer | Patrika News

75 युवाओं ने मशाल जला बनाया भारत का मानचित्र

locationजैसलमेरPublished: Aug 14, 2022 08:05:11 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गायत्री परिवार की युवा इकाई दीया की ओर से मनाए जा रहे राष्ट्र आराधना पखवाड़े का समापन शनिवार शाम आरपी कॉलोनी स्थित टीकाराम पालीवाल पार्क में ‘मैं भारत हूं’ कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें 75 युवाओं ने मशाल जलाकर भारत का मानचित्र बनाया और राष्ट्र आराधना के लिए संकल्पित हुए। ,

75 युवाओं ने मशाल जला बनाया भारत का मानचित्र

75 युवाओं ने मशाल जला बनाया भारत का मानचित्र

जैसलमेर. आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गायत्री परिवार की युवा इकाई दीया की ओर से मनाए जा रहे राष्ट्र आराधना पखवाड़े का समापन शनिवार शाम आरपी कॉलोनी स्थित टीकाराम पालीवाल पार्क में ‘मैं भारत हूं’ कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें 75 युवाओं ने मशाल जलाकर भारत का मानचित्र बनाया और राष्ट्र आराधना के लिए संकल्पित हुए। ,
दीया प्रवक्ता नरेश सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों पूर्व आरपीएस छुगसिंह सोढ़ा, अभयसिंह परिहार, अशोक तंवर प्राचार्य महिला महाविद्यालय, चैनाराम चौधरी ट्रस्टी गायत्री परिवार पुराराम, रामेश्वर बोरावट, चेतन प्रजापत सहित गणमान्य नागरिकों की ओर से दीप प्रज्वलन और भारत माता के चरणों में पुष्पांजलि के साथ हुआ। नरेंद्रसिंह भाटी ने आजादी का अमृत महोत्सव मिलकर सभी मनाए गीत प्रस्तुत किया। डॉ. दामोदर खत्री और आइआइटी जोधपुर के शुभम पांडे ने राष्ट्रप्रेम की कविताओं की ओर से आजादी व भारतीय सांस्कृतिक एकता के महत्व और शहीदों के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर अशोक कुमार मुख्य ट्रस्टी, महेश कुमार, लूणकरण, कमलेश छंगाणी, चुन्नीलाल पंवार, प्रतीक वैद, शैलेश गुप्ता, रविशंकर भट्ट, गजेंद्रसिंह जैन, थिरपाल गर्ग, किरताराम ने 75 दीपक जलाए। उपस्थिति लोगों ने भारत माता की आरती की, जिससे पूरा माहौल राष्ट्र भक्ति में रंग गया। गोवर्धनदास देवपाल ने सभी को राष्ट्रीय एकता और समता के प्रति निष्ठावान रहने और भारत के जिम्मेदार बनने का संकल्प दिलाया।
एबीवीपी ने निकाली विशाल तिंरगा वाहन रैली
जैसलमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। एबीवीपी के जिला संयोजक रघुवीरसिंह दवाडा ने बताया कि रैली में जैसलमेर के युवा छात्र शक्ति ने बड़े जोर शोर से भाग लिया तथा वंदे मातरम भारत माता की जय एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। तिरंगा रैली में 122 वाहनों में करीब 1 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली शहर के शहीद जय सिंह चौराहा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर वापस एसबीके राजकीय महाविद्यालय में समापन किया गया। रैली समापन के बाद एबीवीपी के शंभू सिंह सोढा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस रैली में प्रांत कार्यकारणी सदस्य नेपालसिंह, मधुरम व्यास, मेहताबदान, विकास राजपुरोहित, चेलसी चौहान, देरावरसिंह टेकरा, दशरथसिंह फुलिया, जसवंतसिंह तेजमालता, सुमेरसिंह चौहान, भूपतसिंह सिहड़ार, नेपालसिंह, विक्रम सुथार, जसवंत कुमार, कानसिंह अड़बाला, आदित्य आचार्य, डूंगरसिंह दव, भावेश दैया, प्रिंस चौहान पीयूष दैय्या, नवीन शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो