scriptLiteracy Public Awareness Rally and Voter Awareness Rally | Video: 57वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: साक्षरता जनचेतना रैली तथा मतदाता जागरूकता रैली | Patrika News

Video: 57वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: साक्षरता जनचेतना रैली तथा मतदाता जागरूकता रैली

locationजैसलमेरPublished: Sep 08, 2023 08:49:28 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. अंतररराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण जिले को साक्षर किये जाने का आह्वान किया गया। निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग जिला मुख्यालय पर 57वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मुख्य समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Video: 57वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: साक्षरता जनचेतना रैली तथा मतदाता जागरूकता रैली
Video: 57वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: साक्षरता जनचेतना रैली तथा मतदाता जागरूकता रैली

जैसलमेर. अंतररराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण जिले को साक्षर किये जाने का आह्वान किया गया। निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग जिला मुख्यालय पर 57वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मुख्य समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। साक्षरता दिवस समारोह अंजना मेघवाल, सदस्या राज्य महिला आयोग के मुख्य आतिथ्य एव गोपाललाल स्वर्णकार अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता, रूपचंद सोनी, सहसंयोजक जिला शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ, बराईदीन सांवरा व मनोहरलाल देवपाल षिक्षाविद व शाषी परिषद सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित मुख्य समारोह की जानकारी देते हुए जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी प्रभुराम राठौड ने बताया कि साक्षरता दिवस मुख्य समारोह में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शिक्षा विभागीय अधिकारियों, प्रमुख शिक्षाविदो, स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों जिला मुख्यालय के साक्षरता प्रभारी शिक्षकों तथा साक्षरता सर्वेयर शिक्षकों को आमंत्रित कर समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले समर्पित ब्लॉक समन्वयक के रूप में ब्लॉक मोहनगढ़ में कार्यरत साक्षरता ब्लॉक समन्वयक जयराम बडसरा, श्रेष्ठ साक्षरता सर्वेयर के रूप में झरमलसिंह राउमावि डेढ़ा ब्लॉक जैसलमेर, अहसान खां अध्यापक राप्रावि हाजीपुरा गोमट ब्लॉक सांकड़ा पोकरण व दुर्गाराम अध्यापक, राउमावि सुल्ताना ब्लॉक मोहनगढ़ तथा श्रेष्ठ स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में वासुदेवसिंह ब्लॉक जैसलमेर व ठाकुरराम रामपुरा ब्लॉक मोहनगढ़ को उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल ने बताया कि अक्षर ज्ञान एक पुनीत कार्य है, इसकी जानकारी आमजन को होने पर ही निरक्षर वर्ग इसका महत्व समझते हुए इसके प्रति आकर्षित होगा तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रम से लाभांवित हो सकेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने साक्षरता कार्यक्रम का महत्व बताते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर निर्देशित किया। विशिष्ट अतिथि रूपचंद सोनी ने अपने जीवन के अनुभव एवं जीवन में साक्षरता के महत्व से अवगत कराया। विचार गोष्ठी के दौरान शिक्षाविद् बराईदीन सांवरा, मनोहरलाल देवपाल, भैराराम, एपीसी समसा, पूर्व प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी चेतनराम ने अपने सेवाकाल के दौरान साक्षरता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत करवाया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत साक्षरता दिवस को प्रात: काल छात्र-छात्राओं के सहयोग से साक्षरता जनचेतना रैली तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन स्थानीय गड़ीसर गेट से किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.