
कोरोना वायरस: पोकरण में पसरा रहा सन्नाटा, दोपहर बाद दुकानों को करवाया बंद
पोकरण. कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में प्रतिदिन नए केस सामने आने से आमजन में भय व दहशत का माहौल है। इसी के अंतर्गत राजस्थान में भी लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिसका असर परमाणु नगरी पोकरण में भी साफ नजर आ रहा है। आवश्यक सामान के अलावा सभी दुकानें बंद पड़ी है, तो कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल रहा है। जिससे मुख्य मार्ग व चौराहे सूने हो गए है। बिना वजह घूमने वाले लोगों को भी पुलिस की ओर से पकड़कर समझाइश की जा रही है। इसके अलावा बार-बार आने वाले युवाओं की बाइक भी जब्त की जा रही है। पुलिस की ओर से कस्बे के मुख्य मार्गों पर पुलिस, आरएसी व होमगार्ड के जवानों की तैनातगी की गई है, ताकि कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रह सके।
बाजार बंद, पसरा सन्नाटा
पोकरण में लॉक डाउन के दौरान सभी दुकानें बंद पड़ी है। हालांकि सरकार की छूट के बाद किराणे, सब्जी व दूध की दुकानों को खुला रखा गया है, लेकिन दोपहर बाद उन्हें भी बंद करवा दिया गया। जिससे मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। बिना काम किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गश्त कर लोगों को समझाइश करते नजर आ रहे है।
गाड़ी अंदर खड़ी कर दो और जाओ घर
कुछ युवाओं की ओर से बिना वजह बार-बार चौराहे व मुख्य मार्गों पर चक्कर काटे जाने के बाद परेशान हुई पुलिस ने जयनारायण व्यास सर्किल, पुलिस थाने के आगे व अस्पताल रोड पर नाकाबंदी की। सोमवार रात व मंगलवार को सुबह नाकाबंदी के दौरान बिना वजह घूम रहे मोटरसाइकिल चालकों को रुकवाकर उनकी बाइक थाने में खड़ी करवा दी गई तथा उन्हें पैदल ही रवाना किया गया। इसके बाद युवा कई जगहों से सिफारिश व मिन्नत करते नजर आए।
कस्बे में की गश्त, धारा 144 का पालन करने का आग्रह
पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस दल ने मंगलवार को तीन बार कस्बे में पैदल व वाहनों से भ्रमण व गश्त की। उन्होंने पुलिस वाहन पर लगे माइक से मुनादी कर लोगों को धारा 144 का पालन करने, बिना वजह घरों से नहीं निकलने, एक जगह चार से अधिक लोगों के एकत्र नहीं होने, भीड़ भाड़ नहीं करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।
दोपहर बाद बंद करवाई दुकानें
कस्बे में किराणे, दूध व सब्जी की दुकानें सुबह खुल गई। दोपहर बाद भी दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानें बंद नहीं करने पर पुलिस की ओर से समझाइश कर दुकानें बंद करवाई गई। इन दुकानों को दो से तीन घंटे तक ही खुला रखने के लिए कहा गया है, लेकिन दुकानदार पूरा दिन दुकानें खुला रख रहे है। जिस पर पुलिस की ओर से उनसे समझाइश की जा रही है।
150 का जाब्ता किया गया तैनात
थानाधिकारी प्रजापति ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों का 75 का जाब्ता था तथा आरएसी के 15 जवान पोकरण पहुंचे। इसके अलावा होमगार्ड की ओर से 50 जवान उपलब्ध करवाए गए है। ऐसे में करीब 150 जवानों की ओर से कस्बे में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखी जा रही है।
भोजन के पैकेट किए वितरित
नगरपालिका प्रशासन की ओर से भामाशाहों के सहयोग से सोमवार रात व मंगलवार को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, तहसीलदार राजेश विश्रोई, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया के निर्देशन में कस्बे में 110 परिवारों को चिन्हित किया गया। उन्हें सोमवार रात भोजन तथा मंगलवार को 10 दिनों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
Published on:
24 Mar 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
