scriptपोकरण क्षेत्र में टिड्डियों का पड़ाव,चट कर रही वनस्पति | Locusts groups Destroying vegetation in pokhran | Patrika News

पोकरण क्षेत्र में टिड्डियों का पड़ाव,चट कर रही वनस्पति

locationजैसलमेरPublished: Jul 11, 2019 05:39:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. जिले के पोकरण उपखण्ड क्षेत्र में गत डेढ़-दो माह से टिड्डी का प्रकोप चल रहा है। दो माह पूर्व लोहारकी, रामदेवरा, गलर, मंगलियों की ढाणी, मावा, जाजकी, चवराली नाडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डी दलों ने अपना पड़ाव डाल रखा है। गत एक पखवाड़े पूर्व लाठी, भादरिया, पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज, सोढ़ाकोर, सोजिया की ढाणी क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डी दल का प्रकोप बना हुआ है।

jaisalmer

पोकरण क्षेत्र में टिड्डियों का पड़ाव,चट कर रही वनस्पति

जैसलमेर. जिले के पोकरण उपखण्ड क्षेत्र में गत डेढ़-दो माह से टिड्डी का प्रकोप चल रहा है। दो माह पूर्व लोहारकी, रामदेवरा, गलर, मंगलियों की ढाणी, मावा, जाजकी, चवराली नाडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डी दलों ने अपना पड़ाव डाल रखा है। गत एक पखवाड़े पूर्व लाठी, भादरिया, पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज, सोढ़ाकोर, सोजिया की ढाणी क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डी दल का प्रकोप बना हुआ है। टिड्डी प्रतिरक्षा एवं नियंत्रण विभाग व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक पखवाड़े तक प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी भी कई जगहों पर छोटे बड़े टिड्डियों के दल देखे जा सकते है। बुधवार को क्षेत्र के छायण, नोख गांव में कई जगह टिड्डी दल देखे गए। उधर, रामदेवरा क्षेत्र में गत चार दिनों से दिधु व अजासर क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डी दल सक्रिय है। बुधवार को भी कई जगह टिड्डी दल देखे गए। इसी तरह नोख गांव सहित आसपास क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद कई जगहों पर टिड्डी दल देखे गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है। नोख के अलावा ढालेरी, चिन्नू आदि गांवों में भी टिड्डियां नजर आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो