जूनियर बालिका वर्ग में महादेव क्लब भणियाणा विजयी
-बालक वर्ग में चंद्रवीर सिंह क्लब जीता
-आज से शुरू होंगे सीनियर वर्ग के मुकाबले

जैसलमेर. जिला कबड्डी संघ की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित हो रही जूनियर वर्ग बालिका के फाइनल मुकाबले से पहले संघ अध्यक्ष अमरदीन फकीर, सीइओ लक्ष्मणसिंह तंवर, सचिव चंदनसिंह भाटी व कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह भाटी ने बालिका टीमो से परिचय किया तथा दोनो टीमों का टॉस किया। संघ के अध्यक्ष अमरदीन फकीर ने कहा कि जैसलमेर में कबड्डी की प्रतिभाएं भरी हुई है, जरूरत है उन्हें अवसर प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि कबड्डी संघ कबड्डी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण सहित समस्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। सीइओ तंवर ने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में कई प्रतिभाएं सामने आई है, खासकर बालिकाएं। सचिव चंदनसिंह भाटी ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता में बड़ी तादाद में बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही है, जो जैसलमेर कबड्डी के लिए शुभ संकेत है। इस दौरान पुलिस लाइन आरआइ भवानीसिंह, मेघराजसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह चौहान, ऋषि तेजवानी, शैतानसिंह भाटी, राघवेंद्रसिंह, देवीसिंह भाटी, राजेन्द्र चौधरी भणियाणा, भवानीसिंह राजपुरोहित सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। फाइनल मुकाबला तेजाजी क्लब भणियाणा और महादेव क्लब के बीच खेला गया, जिसमें महादेव क्लब ने फाइनल मुकाबला बड़े अंतर से तेजाजी क्लब से जीत खिताब पर कब्जा जमाया। इसी तरह जूनियर बालक वर्ग में चंद्रवीरसिंह क्लब और धोबा
क्लब के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ, जिसमे चंद्रवीर सिंह क्लब ने धोबा को हराकर खि़ताब पर कब्जा जमाया।
सीनियर वर्ग के मुकाबले आज से
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के मुकाबले शनिवार प्रात: 9 बजे से आरंभ होंगे। शनिवार सुबह तक अपनी प्रविष्टि जमा कराई जा सकेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज