scriptजैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल | Mahipal of Jaisalmer won gold medal for india | Patrika News

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल

locationजैसलमेरPublished: Dec 10, 2019 11:59:14 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-13वें दक्षिण एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व

,

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल,जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल

जैसलमेर. नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर गौरवान्वित किया। भारत ने नेपाल को 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा नेपाल को रजत व श्रीलंका को काँस्य पदक से संतुष्ठ होना पड़ा। भारतीय टीम में चयनित जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली गांव निवासी महिपाल ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया है। बास्केटबॉल टीम में चयनित होने वाला जैसलमेर का एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है। महिपाल ने बताया कि वह टीम में नेवी की तरफ से खेलते हैं। नेपाल में आयोजित हुए 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में हम गोल्ड जीतने में कामयाब हुए। नेवी में चयनित महिपाल को कक्षा 6 से विद्यालय और गांव की क्रिकेट टीम में खेलने का शौक था। जैसलमेर व बाड़मेर में उन्होंने बास्केटबॉल में अपना हुनर दिखाते हुए जिले सहित राजस्थान का प्रतिनिधत्व कर भारतीय टीम में जगह बनाई तथा जिसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नही देखा। वर्ष 2011 में रूस में आयोजित युथ इंडिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2014 में बेंगलुरु तथा वर्ष 2013 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित साबा क्वालीफायर राउंड में स्वर्ण पदक जीता।

ट्रेंडिंग वीडियो