जैसलमेरPublished: Sep 20, 2023 08:05:55 pm
Deepak Vyas
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जैसलमेर. जैसलमेर शहरी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी जैसलमेर चौकी प्रभारी दुर्गसिंह ने बताया कि बुधवार सायं करीब ४.१५ बजे शहर के दरियानाथ बावड़ी क्षेत्र में रेल की पटरियों के पास एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन प्रशासन से उन्हें तत्काल मिली और वे जाब्ता के साथ मौकास्थल पर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति का शव पटरी पर पड़ा था। धड़ से सिर अलग हो गया। प्रारंभ में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई लेकिन बाद में जीआरपी को सूचना मिली कि यह आसुराम (२६) पुत्र सुखाराम निवासी मयासर, नोखा, जिला बीकानेर का शव है। आसुराम जैसलमेर में एक होटल में काम करता था। यहां उसका एक रिश्तेदार भी जीआरपी चौकी पहुंचा। दुर्गसिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।