वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. सांगड़ पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सांगड़ पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को सीतोड़ाई निवासी राजसिंह पुत्र जेतसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी बोलेरो कैम्पर गाड़ी पवन ऊर्जा कंपनी आइनोक्स में किराए पर लगी हुई है। 19 जुलाई को चालक चंद्रवीरसिंह ने गाड़ी देवीकोट स्थित कंपनी के गैस्ट हाऊस होटल के बाहर खड़ी कर दी। 20 जुलाई की सुबह सात बजे देखा तो गाड़ी गायब थी। जिसे रात में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सांगड़ थानाधिकारी सुमेरसिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नींबसिंह, सहायक उपनिरीक्षक रतनसिंह, देवेन्द्रसिंह, कांस्टेबल नरपतसिंह, रेखाराम, बाबूसिंह, गोमसिंह, मोहनलाल, साइबर सैल के हजारसिंह व भीमरावसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी संसाधनों के सहयोग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो कैम्पर चोरी के आरोपी नया बाटाङु निवासी गोमाराम पुत्र चंदाराम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गोमाराम ने चोरी की वारदात में एक अन्य आरोपी बाड़मेर के छितर का पार के हुड्डों की ढाणी निवासी गिरधारी जाट के शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जैसलमेर. सांगड़ पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सांगड़ पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को सीतोड़ाई निवासी राजसिंह पुत्र जेतसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी बोलेरो कैम्पर गाड़ी पवन ऊर्जा कंपनी आइनोक्स में किराए पर लगी हुई है। 19 जुलाई को चालक चंद्रवीरसिंह ने गाड़ी देवीकोट स्थित कंपनी के गैस्ट हाऊस होटल के बाहर खड़ी कर दी। 20 जुलाई की सुबह सात बजे देखा तो गाड़ी गायब थी। जिसे रात में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सांगड़ थानाधिकारी सुमेरसिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नींबसिंह, सहायक उपनिरीक्षक रतनसिंह, देवेन्द्रसिंह, कांस्टेबल नरपतसिंह, रेखाराम, बाबूसिंह, गोमसिंह, मोहनलाल, साइबर सैल के हजारसिंह व भीमरावसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी संसाधनों के सहयोग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो कैम्पर चोरी के आरोपी नया बाटाङु निवासी गोमाराम पुत्र चंदाराम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गोमाराम ने चोरी की वारदात में एक अन्य आरोपी बाड़मेर के छितर का पार के हुड्डों की ढाणी निवासी गिरधारी जाट के शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।