जैसलमेरPublished: Jan 01, 2023 07:51:18 pm
Deepak Vyas
- महंत ने गांवों में ली बैठकें
पोकरण. भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। महंत ने रविवार को रामदेवरा, रातडिय़ा, प्रभुपुरा, पदमपुरा, फलसूण्ड, भुर्जगढ़ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठकें ली। बैठकों में संगठन की नीतियों, कार्यक्रमों से अवगत करवाकर अधिकाधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोडऩे व संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। ग्रामीणों की बताई समस्याओं को लेकर महंत ने जिला कलक्टर से मिलकर मांग करने का भरोसा दिलाया। बैठकों को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले में सुदूर बसे गांवों व ढाणियों के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जबकि सरकार राजस्थान विकास के दावे कर रही है, जो पूरी तरह से खोखले है। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में सरकार की ओर से की गई घोषणाएं भी थोथी घोषणाएं ही निकली तथा धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राजस्थान के विकास को पीछे धकेलने और मूकदर्शक होने का आरोप लगाया। इसी प्रकार उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने की बात कही। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, विधानसभा क्षेत्र संयोजक हजारी कुमावत, फलसूण्ड मंडल अध्यक्ष मदनसिंह जोधा, भंवर सारण, जसवंतसिंह, आनंद बागथल, घमंडाराम, खंगारराम लोमरोड़, किशन सारण, गोमाराम, रामगिरी, सदाराम डोगियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।