@पुष्करणा समाज ने होरियो के भजन गाए - होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान कस्बे के पुष्करणा समाज के मोतीलाल पुरोहित, कमल पुरोहित, रोहित रंगा ,शांतिलाल व्यास, कवर लाल रंगा, शिव रंगा द्वारा होरिया के भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान सभी ने भाव बोर होकर होरिया भजनों को आत्मीयता के साथ सुना।
@फूलो और गुलाल के बीच झूमे लोग - सोमवार के भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान फूलो और गुलाल से उपस्थित सभी लोगो ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। वही इस दौरान क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने होली के भजनों पर झूमते हुए उत्साह दिखाया। कोरोना के बाद पहला होली स्नेह मिलन कार्यक्रम था। जिसमे सभी का उत्साह झलक रहा था। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा के जिला महामंत्री मदन सिंह राजमथाई ने सभी का आभार जताया।