scriptचिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन ने निजी क्लिनिक को किया सीज,जिले भर के नीम हकीमों में मचा हड़कंप | Medical department and police administration sealed private clinic | Patrika News

चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन ने निजी क्लिनिक को किया सीज,जिले भर के नीम हकीमों में मचा हड़कंप

locationजैसलमेरPublished: Jan 19, 2019 07:02:11 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

एक नीमहकीम झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत के बाद चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक निजी क्लिनिक पर दबिश दी।

jaisalmer

चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन ने निजी क्लिनिक को किया सीज,जिले भर के नीम हकीमों में मचा हड़कंप

जैसलमेर/फतेहगढ़. उपखंड मुख्यालय में गत दिनों एक नीमहकीम झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत के बाद चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक निजी क्लिनिक पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार फतेहगढ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखा में गत कई वर्षों से संचालित झोला छाप चिकित्सक के विरुद्ध फतेहगढ उपखंड अधिकारी सुमन सोनल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग जैसलमेर व झिनझिनयाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सालों से लखा गांव में सुरजीत मंडल के निजी क्लिनिक को सीज किया। चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करके दवाईयां सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए। चिकित्सा विभाग व पुलिस की भनक लगते ही सुरजीत मंडल फरार हो गया। लखा गांव में नीमहकीम पर चिकित्सा विभाग व पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ कस्बे में संचालित अवैध क्लीनिकों के नीम हकीमो में हडक़म्प मच गया और वह अपने क्लीनिक बन्द कर भूमिगत हो गए। नीमहकीम के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. राजेश मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर गर्ग, जिला आयुर्वेद अधिकारी गजेन्द्रप्रसाद शर्मा, झिनझिनयाली थानाधिकारी अरविंद चारण, झिनझिनयाली पीएचसी प्रभारी डॉ. ओम घासिल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो