scriptचिकित्सालय कर्मचारी व मरीजों को दिलाई स्वच्छता की शपथ | Medical staff and patients administered oath of cleanliness | Patrika News

चिकित्सालय कर्मचारी व मरीजों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2018 04:40:49 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने और समाज में स्वछता के प्रति बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है |

jaisalmer

चिकित्सालय कर्मचारी व मरीजों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

लाठी. स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने और समाज में स्वछता के प्रति बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत लाठी कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार सुबह स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशेष थानवी व डॉक्टर अशोक पालीवाल ने चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी व मरीजों को स्वच्छता की शपथ दिलाई|
सफाई कर्मचारियों का धरना 37वें दिन जारी
पोकरण. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से नगरपालिका कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना 37वें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि मजदूर कांग्रेस की ओर से नवीन भर्ती में लगे सफाई कर्मचारियों को मूल पद पर लगाने, गैर कार्य नहीं करवाने, सफाई कार्य नहीं करने पर सेवा से मुक्त करने की मांग को लेकर अध्यक्ष बंशीलाल जैदिया व महामंत्री हरिभजन कंडारा के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
छात्राओं को दी स्वच्छता संबंधी जानकारी
जैसलमेर. स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को डॉ. लिली कुट्टी की ओर से स्वच्छता संबंधित परामर्श दिया गया। इस दौरान छात्राओं को प्रोजेक्टर की ओर से मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं एवं उसके बचाव के बारे में परामर्श दिया गया। इस दौरान कई बालिकाएं अपनी निजी समस्या हर किसी से साझा करने में झिझक महसूस करती है। डॉ. नि:शुल्क जांच की घोषणा की गई।
वितरित होंगे परिचय पत्र व प्रमाण पत्र
जैसलमेर. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगरपरिषद की ओर से एनयूएलएम योजना के तहत पंजीकृत स्टीऊट वेण्डर्स को प्रमाण पत्र व परिचय पत्र का शीघ्र ही वितरण किए जाएंगे। राष्ट्रीय शहरी आजीविका के जिला प्रबंधक एवं जिला मिशन टीम प्रभारी ललित कुमार लोढ़ा ने बताया कि नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह चौहान के अनुसार शहर मे हाथ ठेला केबिन व थड़ी द्वारा कार्य करने वाले पथ विक्रेताओं को शीघ्र ही प्रमाण पत्र व परिचय पत्र वितरण किए जाएंगे, जिससे कि वह निर्धारित वेंडिग जोन मे आसानी से कार्य कर सके और उन्हें स्ट्रीट वेण्डर्स की पहचान मिल सके। आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि एनयूएलएम योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर्स को पथ विक्रेता दक्षता प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ललित लोढ़ा ने बताया कि पंजीकृत जिन स्ट्रीट वेण्डर्स ने अपना नोटेरी प्रमाणित व्यवसाय की घोषणा का शपथ पत्र नही जमा करवाया है, वे शीघ्र ही नगरपरिषद एनयूएलएम शाखा मे जमा करवाएं, इसके बिना उन्हें प्रमाण पत्र व परिचय पत्र जारी नही किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो