'पूंजपतियों को खुश करने के लिए केन्द्र लाई है कानून '
-किसान सभा का आयोजन

चांधन. केंद्र सरकार की ओर से जारी कृषि बिल के विरोध में और राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को कस्बे में जन सभा का आयोजन किया गया। जैसलमेर पंचायत समिति की प्रधान रसाल कंवर व राजस्थान किसान महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह भाटी के आह्वान पर आयोजित सभा में चांधन, बडोडा गांव, सोढ़ाकोर, धायसर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भाग लिया। चांधन बस स्टैंड पर आयोजित सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी रही। जन सभा में पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को ख़ुश करने के लिए काला कानून लेकर आई है। केंद्र सरकार इस कानून के जरिये किसानों के हितों को कुचलने का प्रयास कर रही है, इसका देश भर मे कांग्रेस पार्टी पूर जोर विरोध कर रही है। कानून को निरस्त करवाने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है। सभा के मुख्य आयोजक राजेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, जिसको कमजोर करना देश को कमजोर करना है। देश का वास्तविक किसान हर जगह इस क़ानून का विरोध कर रहा है। किसानों के संघर्ष के आगे केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ेगा। सभा में आए लोगों ने पूर्व जिला प्रमुख को समस्याओं से भी अवगत कराया। सभा में मोहनलाल पूनड़, बुलसिंह, आडत खां, हबीब खां, उप सरपंच, भोमसिंह, खेतसिंह, चंदनसिंह सहित कई मौजीज लोग उपस्थित थे। व्यवस्थाएं टीम लख सिंह भाटी आईटी सेल की ओर से की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज