क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की समिति व मंडल स्तर पर हुई बैठकें
क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की समिति व मंडल स्तर पर हुई बैठकें
जैसलमेर
Updated: May 09, 2022 07:16:42 pm
जैसलमेर. श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुशंगिक श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की विस्तार बैठकें जिले के विभिन्न स्थानों आयोजित की गई। प्रारंभ में गणेश वंदना के साथ तनसिंह तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई।
फाउंडेशन सदस्य हिन्दूसिंह म्याजलार ने बताया कि जैसलमेर टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर विस्तार बैठकों का आयोजन कर कार्य को गति देने के लिए मोहनगढ़ समिति, झिनझिनयाली, भैंसड़ा व सांकड़ा में आयोजित की गई। बैठकों में पुष्कर में हुई केंद्रीय परिषद की बैठक में बनाई गई कार्य समिति की योजना के बारे में बताया गया। क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के उद्देश्य के तहत किए जाने वाले कार्यो का उत्तरदायित्व सौपा गया। बैठक में फाउंडेशन ने जिला समिति के कार्य को हर तहसील स्तर पर क्रियान्वयन हो उस के लिए जमीनी स्तर पर हम किस प्रकार लागू हो उस के बारे में कार्य योजना विस्तार से बनाई गई। सांकड़ा व भैंसड़ा बैठक मे केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीसिंह सांकड़ा व कमलसिंह भैंसड़ा ने आर्थिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के लिए आय घोषणा पत्र की अवधि तीन वर्ष किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया। झिनझिनयाली बैठक में फाउंडेशन के केंद्रीय समिति के महेंद्रसिंह तारातरा व नरेश पाल सिंह तेजमालाता ने हीरक जयंती के आयोजन में सब के दायित्व निर्वहन की सराहना की और श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे कार्य समाज के हर व्यक्ति तक पहुचे उसमे सभी के सहयोग के लिए चर्चा हुई। राजनीतिक, प्रशासनिक, व्यावसायिक व अन्य क्षेत्र में कार्यरत युवा नेतृत्व के बीच संपर्क स्थापित कर उन्हें समाज हित में अधिकतम उपयोगी बनाने को लेकर भी मंथन हुआ। बैठक में प्रताप फाउंडेशन के उद्देश्यों व कार्यों पर चर्चा करते हुए गोपालसिंह कुण्डा व कीर्तिपालसिंह झिनझिनयाली अपनी बात रखते हुए समाज मे राजनीतिक चेतना जाग्रत करने में प्रताप फाउंडेशन का योगदान दिया। मनोहरसिंह झिनझिनयाली ने आगामी 19 मई से बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम मे आयोजित क्षत्रिय युवक संघ के उच्च प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने के लिए स्वयसेवकों को प्रेरित किया। बैठकों में क्षेत्र स्तरीय नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर फाउंडेशन के निर्देशानुसार आगामी कार्ययोजना के लिए विचार-विमर्श हुआ। बैठक में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की समिति व मंडल स्तर पर हुई बैठकें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
