scriptप्रभारी मंत्री ने किया गजरुप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण | Minister in charge inspected Gajrup Sagar filter plant in jaisalmer | Patrika News

प्रभारी मंत्री ने किया गजरुप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

locationजैसलमेरPublished: Oct 17, 2019 06:23:26 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने जैसलमेर यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने नगर में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने की जानकारी मिलने पर गजरुप सागर स्थित जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नहर से आ रहे पानी के फिल्टर व्यवस्था का जायजा लिया।

Minister in charge inspected Gajrup Sagar filter plant in jaisalmer

प्रभारी मंत्री ने किया गजरुप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

जैसलमेर. जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने जैसलमेर यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने नगर में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने की जानकारी मिलने पर गजरुप सागर स्थित जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नहर से आ रहे पानी के फिल्टर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फिल्टर व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई और जलदाय विभाग के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि वे फिल्टर व्यवस्था को सही करवाकर शहरवासियों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराएं। प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने नगरपरिषद आयुक्त और जलदाय विभाग के अधिकारियों को फिल्टर प्लांट में चल रहे सुधार को तत्काल पूर्ण कराने तथा जनता को शुद्ध, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जलदाय जैन ने बताया कि फिल्टर प्लान्ट का फ्लेश मिक्सर चालू कर दिया गया है तथा 3 फिल्टर बेड का फिल्टर मीडिया बदला जा रहा है तथा 3 बेड का कार्य पूर्ण सुचारु होने के बाद शेष फिल्टर का फिल्टर मीडिया बदल दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने गजरुपसागर पम्पिंग स्टेशन की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास, अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेशचन्द जैन, अधिशासी अभियंता पराग स्वामी, सहायक अभियंता देवीलाल भी साथ में थे। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में शहर में गंदे पानी की आपूर्ति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो