scriptMinister inspected the camp at Jaluwala in Pokaran | 'महंगाई से राहत दिलाने लगाए जा रहे कैम्प, पंजीयन करवाकर लें लाभ' | Patrika News

'महंगाई से राहत दिलाने लगाए जा रहे कैम्प, पंजीयन करवाकर लें लाभ'

locationजैसलमेरPublished: May 26, 2023 09:28:09 pm

Submitted by:

Deepak Soni

राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को दोपहर बाद जालूवाला ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया।

'महंगाई से राहत दिलाने लगाए जा रहे कैम्प, पंजीयन करवाकर लें लाभ'
नाचना. जालूवाला में गारंटी कार्ड वितरित करते हुए।

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि देश में दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है और आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। इस महंगाई के दौर में गरीब व मध्यम वर्ग का बेहाल हो रहा है। इसी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन कर आमजन राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को दोपहर बाद जालूवाला ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से एक ही क्लिक में 10 योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मनसा है कि प्रदेश के अंतिम छोर पर निवास कर रहे व्यक्ति को योजना का लाभ मिले और उसकी समस्या का समाधान हो, इसी लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने पोकरण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों व सरकार की ओर से दी गई सौगातों की भी जानकारी दी।
वितरित किए गारंटी कार्ड
इस मौके पर मंत्री शाले मोहम्मद ने 699 लाभान्वितों को गारंटी कार्ड वितरित किए। शिविर में नामांतरणकरण के 5, खातेदारी के 10, रास्ता खुलवाने के 1, नवीन कृषि पासबुक के 4, भू-परिवर्तन के 2, भूखंड आवंटन के 9 आवेदन प्राप्त हुए और 150 जनों को नकल जारी की गई। इस मौके पर उपनिवेशन उपायुक्त अनिल जैन, तहसीलदार रतनभवानी, विकास अधिकारी भंवरलाल जाखड़, कांग्रेस नेता शाबिर मोहम्मद लोहारकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.