जनसुनवाई में मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को किया निर्देशित
रामगढ़. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने भोजराज की ढाणी व रामगढ़ गांव में जनसुनवाई की।

रामगढ़. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने भोजराज की ढाणी व रामगढ़ गांव में जनसुनवाई की। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को समस्याओं से निजात मिले तथा उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दो वर्षों के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव व कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने आधे से अधिक वादे पूरे किए है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इसी प्रकार उन्होंने अधिकारियों को सरकार की मनसा के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने, किसी भी कार्य केे लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं कटवाने, उनकी प्रत्येक वाजिब मांग पर गौर करने, तसल्ली से ग्रामीणों की फरियाद सुनकर समस्याओं का निराकरण करने और उन्हें राहत दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता के बीच रहने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने की नसीहत दी। इस मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, राजस्व, रोजगार, मनरेगा से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किए। मंत्री शाले मोहम्मद ने एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका ज्ञापन लिया और समस्या की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों व समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने तथा कार्रवाई से अवगत करवाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास व्यास सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज