scriptअल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया गांवों का दौरा | Minority Affairs Minister visits villages | Patrika News

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया गांवों का दौरा

locationजैसलमेरPublished: Jan 25, 2021 07:45:21 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया गांवों का दौरा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया गांवों का दौरा

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जिले के दौरे पर रहे तथा गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी बैठकें ली और समस्याएं सुनकर निराकरण के लिए निर्देशित किया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को पोकरण के बरसाणी, दूधिया, हयातपुरा, जैसलमेर के मोहनगढ़, जेसुराणा आदि गांवों का दौरा किया। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका साफा, मालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर मंत्री ने ग्रामीणों की बैठकें ली। उन्होंने बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। साथ ही प्रदेशभर में कई विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों में लोकसभा, पंचायतीराज व नगर निकाय चुनावों तथा 10 माह से चल रही कोरोना संक्रमण की महामारी के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज, ट्रोमा सैंटर, कृषि उपज मंडी, नए महाविद्यालय, इंडोर स्टेडियम, नए जीएसएस, विद्यालय खोलने की घोषणाएं की गई है तथा इन घोषणाओं पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई है। जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि समस्याओं से अवगत करवाया। मोहनगढ़ में किसानों ने नहर से संबंधित समस्याओं के निराकरण तथा सिंचाई के पानी की उचित व्यवस्था करते हुए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। मोहनगढ़ के ग्रामीणों ने महाविद्यालय खुलवाने, बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने की भी मांग की। जिस पर मंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो