script

मोबाइल वेन कर रही कोरोना से बचाव के संदेश का प्रचार -प्रसार

locationजैसलमेरPublished: Nov 22, 2020 06:59:37 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जैसलमेर के गांव-गांव व ढाणी-ढाणी करेगी प्रचार

मोबाइल वेन कर रही कोरोना से बचाव के संदेश का प्रचार -प्रसार

मोबाइल वेन कर रही कोरोना से बचाव के संदेश का प्रचार -प्रसार


जैसलमेर. सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाइल वाहन इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रमों के तहत बाल विवाह रोकने एवं कोरोना बीमारी के बचाव के प्रचार-प्रसार के लिए जैसलमेर के प्रवास पर है तथा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सघन जागरूकता का कार्य कर रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने बताया कि मोबाइल वेन आगामी 7 दिसंबर तक जिले के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर चल-चित्रों के माध्यम से बाल विवाह निषेध अभियान के तहत संदेश का प्रचार प्रसार कर आम जन को जागरूक कर रही है। विभिन्न कानूनी विषयों के संबंध में जानकारी देगी। इसके साथ ही वर्तमान समय में कोरोना बीमारी के प्रकोप को देखते हुए गांव – गांव ढाणी- ढाणी बीमारी से बचाव के संदेश का प्रसारण करेगी। इस दौरान अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि बचाव के सूत्रों का याद से पालन करें जैसे साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करें, खांसते – छींकते वक्त व्यक्ति से न्यूनतम दो मीटर की दूरी बनाए रखें, सोशल डिस्टेंसिंग एवं नियमों का पालन करें। सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विषय से संबंधित पेम्पलेट वितरित किए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो