script115 पॉजिटिव में से अधिकांश संक्रमित गांवों में | Most of the 115 positives in infected villages | Patrika News

115 पॉजिटिव में से अधिकांश संक्रमित गांवों में

locationजैसलमेरPublished: Jan 24, 2022 09:37:11 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– १५.५ प्रतिशत रही पॉजिटिविटी

115 पॉजिटिव में से अधिकांश संक्रमित गांवों में

115 पॉजिटिव में से अधिकांश संक्रमित गांवों में


जैसलमेर। सीमांत जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण का दौर लगातार गांवों में ही सघन बना हुआ है। जैसलमेर मुख्यालय तक से ज्यादा संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर रविवार को एक दिन पहले की तुलना में कुछ कम अवश्य हुई। ७४२ जनों की सेम्पलिंग में १५.५ प्रतिशत की दर से ११५ लोग पॉजिटिव पाए गए। दूसरी तरफ ९७ जने कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए। अब भी आठ सौ से ज्यादा एक्टिव मामलों में चुनिंदा मामलों को छोडक़र लगभग सभी जने घरों में ही आइसोलेशन में रखे गए हैं। रविवार को सबसे ज्यादा ४६ जने जैसलमेर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव आए। इसके बाद पोकरण में ग्रामीण में २८, सम ग्रामीण में २३, जैसलमेर शहर में १५ और पोकरण शहर में ३ जने संक्रमण की चपेट में आए हैं। जैसलमेर की सीवी सिंह कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी व सांवल कॉलोनी में २-२, गफूर भ_ा, भैया पाड़ा, एसबीआइ, जयनारायण व्यास कॉलोनी, गंगणा पाड़ा, एयरफोर्स रोड, इगांनप कॉलोनी, भाटिया पाड़ा और आरपी कॉलोनी में एक-एक जना संक्रमित मिला। संक्रमण का आंकड़ा जिले में तीन अंकों से कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इसके बावजूद प्रशासन व चिकित्सा महकमे के लिए राहतदायी तथ्य यही है कि संक्रमण ज्यादातर मामलों में गंभीर रूप नहीं ले रहा है।
31 नए पॉजिटिव
पोकरण. क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के बढऩे के साथ आमजन में भय भी बढ़ रहा है। रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में क्षेत्र में 31 नए पॉजिटिव पाए गए है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजकीय उप जिला चिकित्सालय में एक व कस्बे के दो कुल तीन जने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 28 जने कोरोना संक्रमित मिले है। चिकित्सा विभाग की ओर से गठित की गई डॉ.अरुणकुमार शर्मा, भूपेन्द्रसिंह भाटी, जोगराज सैन, दिनेश विश्रोई व अनिल विश्रोई की टीम की ओर से सर्वे व स्क्रीनिंग कर लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो