scriptNational Child Health Program:हसीना’ को मिली हृदय रोग से निजात | National Child Health Program: girl get rid of heart disease | Patrika News

National Child Health Program:हसीना’ को मिली हृदय रोग से निजात

locationजैसलमेरPublished: Jun 25, 2019 05:56:22 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

National Child Health Program:जैसलमेर जिले के ग्राम पांचे का तला निवासी बरकत खान की ढाई वर्षीय पुत्री हसीना अब हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा चुकी है। जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होने के कारण हसीना अस्वस्थ थी।

jaisalmer

National Child Health Program:हसीना’ को मिली हृदय रोग से निजात

जैसलमेर. जिले के ग्राम पांचे का तला निवासी बरकत खान की ढाई वर्षीय पुत्री हसीना अब हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा चुकी है। जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होने के कारण हसीना अस्वस्थ थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाईल टीम के डॉ. पुखराज एवं डॉ. संतोष द्वारा ग्राम पांचे का तला की आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान संभावित बिमारी के लक्षणों एवं चिह्नों द्वारा पहचान कर हसीना के बारे में विस्तृत सूचना अपने ब्लॉक के माध्यम से जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों को दी गई । इसके साथ ही बालिका के पिता को राज्य सरकार की अभिनव योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। इस बीमारी का नि:शुल्क ईलाज उच्च संस्थान में करवाया जाता है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल के निर्देशानुसार डॉ. एमडी सोनी, डॉ. नसीम कंधारी व डॉ लालचन्द देवन्दा ने हसीना के जन्मजात हृदय रोग के ईलाज के लिए प्रयास किए। उसे उच्च निजी चिकित्सा संस्थान फोर्टिस हॉस्पीटल, जयपुर ईलाज के लिए रैफर किया। ऑपरेशन के बाद बालिका हसीना स्वस्थ्य एवं सामान्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो