राष्ट्रीय डेजर्ट ट्रेकिंग शिविर: आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग: कल्ला
-राष्ट्रीय डेजर्ट ट्रेकिंग शिविर

जैसलमेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में राष्ट्रीय डेजर्ट ट्रेकिंग शिविर के दौरान आयोजित शिविर में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला मुख्य आतिथि थे। मुरारी लाल शर्मा उपायुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह, राज्य संगठन आयुक्त जयपुर गोपाराम माली, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अर्जुनदास चांडकए अशोकनाथ, चांद मोहम्मद, सहायक जिला कमिश्नर पीएस राजावत के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सीओ स्काउट जैसलमेर नीशु कंवर ने बताया कि कार्यक्रम में रोवर रेंजर्स को संबोधित करते हुए सभापति नगर परिषद ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है, जिसमें विभिन्न रचनात्मक एवं कौशल विकास के कार्यक्रमों की ओर से युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उचित मंच प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपायुक्त शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को दिग्भ्रमित नहीं होकर लक्ष्य केंद्रित कर आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभागीय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रात्रि में शिविर ज्वाल कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के 21 जिलों के 133 रोवर रेंजर्स ने राजस्थानी गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। ट्रैकिंग के निदेशक गोपाराम माली ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: काल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।इस दौरान प्रत्येक जिले से आए हुए रोवर्स रेंजर्स को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज