script

जैसलमेर में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की गतिविधियां शुरू

locationजैसलमेरPublished: Jan 19, 2021 04:50:52 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन-फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर की हस्ताक्षर अभियान शुरूआत

जैसलमेर में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की गतिविधियां शुरू

जैसलमेर में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की गतिविधियां शुरू

जैसलमेर. महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित बालिका सप्ताह सोमवार को शुरू हुआ। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जवाहिर चिकित्सालय के बाहर स्थित रीडिंग कॉर्नर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ विषयक लोक चेतना जागृत करने की दृष्टि से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ फ्लेक्स पर अपने हस्ताक्षर कर किया। उप निदेशक अशोक कुमार गोयल ने सभी अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया तथा बालिका सप्ताह के अन्तर्गत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेधवाल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हस्ताक्षर अभियान के फ्लेक्स पर हस्ताक्षर पर हस्ताक्षर किए और बालिका सप्ताह आयोजन की सराहना की। अतिथियों को प्रदर्शनी के बारे में जानकारीए महिला पर्यवेक्षक रेखा गर्गए जिला महिला कल्याण अधिकारी चन्द्रा राठौड़ए महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक रीना छंगानी एवं बलवन्त सिंह आदि ने जानकारी दी।
महिला सशक्तिकरण योजनाओं की प्रतिदर्श रही प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण, बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओए महिला अधिकारिता विभागीय विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों आदि पर बहुरंगी पोस्टर, बैनर एवं प्रचार सामग्री प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, महिला अधिकारिता विभागीय उप निदेशक अशोक कुमार गोयल तथा संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीरसिंह भाटी, महिला एवं बाल विकास विभागीय उप निदेशक सुभाष विश्नोई, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेश्वर देवड़ा आदि उपस्थित थे। इनके साथ ही सखी केन्द्र की प्रबन्धक मधु पुरोहित, केस वर्कर रानी चौहान एवं शारदा छंगानी व आईटी वर्कर किरण छंगानीए महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र से एड्वोकेट ज्योत्सना सिंह व मनीषा बिस्सा, सिकोईडिकोन के रामगोपाल बेनीवाल, चाईल्ड लाईन के अजय व्यास एवं अनुराधा शर्मा आदि ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिला शक्ति केन्द्र के समन्वयक बलवन्तसिंह ने बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ की शपथ सभी उपस्थितजनों को दिलाई। जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में भी राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अन्तर्गत टॉस्क फोर्स की बैठक तथा अन्य कार्यक्रम हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो