राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 को
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 को
जैसलमेर
Published: March 05, 2022 08:19:53 pm
जैसलमेर. जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को रखा गया है। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सुनील विश्नोई ने राष्ट्रीय अदालत के दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित एवं अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने के संबन्ध में राजस्व अधिकारियों को वीसी के माध्यम से कहा एवं कहा कि वे इस लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखकर उनका निस्तारण कराएं। डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह, तहसीलदार महेन्द्र खत्री, नायब तहसीलदार तनसिंह उपस्थित थे। साथ ही इस वीसी से अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीनाए उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश विश्नोईए फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई के साथ ही तहसीलदार भी जुड़े रहे। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण जिनका निस्तारण आपसी सहमति से हो सकता है। उनको एवं धारा.107ए 116ए सीआरपीसी में दर्ज प्रकरणों में जिनके 6 माह पूर्ण हो चुके है, ऐसे प्रकरणों को पुन: चिन्ह्ति कर उनको धारा 91 के प्रकरण जो जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के न्यायालयों में लंबित पड़े है, उन्हें तथा मेडबंदी, सीमा ज्ञान, आपसी सहमति से बंटवारें के प्रकरणों को चिन्ह्ति कर इस लोक अदालत में अधिक से अधिक निस्तारण कराएं। जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी राजस्व के प्रकरण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करवाए जा सकते है, उनकों एक-दो दिवस में ही चिह्नित करके संबन्धित परिवादियों को सूचित करे एवं आपसी सहमति से ऐसे प्रकरणों को सहमति से निस्तारित कराएं। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुनिल विश्नोई ने वीसी के दौरान राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावे। उन्होंने लोक अदालत के दौरान राजस्व के किस प्रकार के मामले रखे जा सकते हैए उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 को
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
