script

आवश्यक रूप से लगवाएं वैक्सीन, गाइडलाइन का करें पालन : मंत्री

locationजैसलमेरPublished: Jun 22, 2021 09:06:49 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– पोकरण व खेतोलाई में की जनसुनवाई

आवश्यक रूप से लगवाएं वैक्सीन, गाइडलाइन का करें पालन : मंत्री

आवश्यक रूप से लगवाएं वैक्सीन, गाइडलाइन का करें पालन : मंत्री

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में आमजन को अभी तक सावचेती बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने पोकरण स्थित अपने निवास फतेह मंजिल व क्षेत्र के खेतोलाई गांव में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकि संक्रमण के प्रकोप से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक लोगों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की आवश्यकता है। उन्होंने आवश्यक रूप से मास्क लगाने, भीड़ से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, सैनेटाइजर का उपयोग करने का आह्वान किया है।
जनसमस्याओं को लेकर किया निर्देशित
मंत्री शाले मोहम्मद ने क्षेत्र के खेतोलाई गांव व कस्बे में अपने निवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान खेतोलाई के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। अपने निवास पर जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्रामीण यहां पहुंचे। उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता भंवरलाल मदासर, शाबिर मोहम्मद लोहारकी, सरपंच शिवरतन धोलिया, हासमदीन मेहर, शिवकुमार मेवाड़ा, नारायण शर्मा सहित लोग उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो