scriptजल जीवन मिशन कार्य में गति लाने की जरूरत | Need to speed up Jal Jeevan Mission work | Patrika News

जल जीवन मिशन कार्य में गति लाने की जरूरत

locationजैसलमेरPublished: Jun 23, 2021 09:45:54 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-आईएसए मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना में तेजी लाने पर दिया जोर

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में घर-घर जल के सम्बन्ध में स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे इस योजना में विशेष रुचि दिखाते हुए कार्यों में प्रगति लाने की कवायद करने को कहा है। उन्होंने अभी तक जल जीवन मिशन के तहत आईएसए संस्था की ओर से 756 गांवों में से 93 गावों की ही ग्राम कार्य योजना बनाई जाने पर जताया और कहा कि वे इस कार्य में तीव्रता लावे एवं जो समय सीमा इस कार्य के लिए निर्धारित की गई हैंए उसमें कार्य योजना बनाने का कार्य करे। जिला कलक्टर मोदी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन हर घर जलद्ध की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह बात कही। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अधीक्षण अभियंता जलदाय जेपी जोरवाल, विद्युत एनके जोशी, वाटरशेड बुधारामराव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्वीकृत कार्यों को तीव्र गति से कराएं
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के तहत जिले में वृहद् परियोजना नहरी एवं वृत जैसलमेर के अन्तर्गत प्रस्तावित स्वीकृत गांवों के साथ ही इनमें से जिन गावों के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं, उसकी विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि इन गांवों में घर-घर जल के सम्बन्ध में शीघ्र ही निविदाएं जारी कर कार्य स्वीकृति के आदेश जारी करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे आईएसए संस्था के साथ पाक्षिक बैठक लेकर ग्राम कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा करेगें एवं इस कार्य को तत्परता के साथ करवाना सुनिश्चित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो