किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत: डॉ. मेहरड़ा
किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत: डॉ. मेहरड़ा
जैसलमेर
Published: February 21, 2022 08:36:55 pm
जैसलमेर. शहर के अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष मेहरड़ा ने छात्रों को किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का विषेष ध्यान रखने की बात कही। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि विशेषकर सोशल मीडिया व मोबाइल फोन की लत मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मानसिक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडने पर बालक का अध्ययन प्रभावित होता है। सोशल मीडिया की लत से बालक सामाजिक व खेलकूद गतिविधियों में कम भाग लेता है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एमडी सोनी ने बताया कि नशा नाश का द्वार है। उन्होंने छात्रों को तम्बाकू उत्पादों को सेवन नही करने तथा बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही । डॉ. सोनी ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम व क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्या शायना खातून ने बताया कि वर्तमान समय में अधिक सोशल मीडिया का उपयोग छात्रों के लिए नुकसानदायक है, इसका अधिक उपयोग बच्चों की मानसिकता पर बुरा प्रभाव डालता है। आयोजित कार्यक्रम में 28 बच्चों की दंत रोग संबंधी जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम आयोजन में विद्यालय के व्याख्याता नटवर जंगा तथा चिकित्सा विभाग के रघुवीरसिंह, हर्षराज व चतुरसिंह ने आवष्यक सहयोग प्रदान किया । डॉ. सोनी ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम व क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्या शायना खातून ने बताया कि वर्तमान समय में अधिक सोशल मीडिया का उपयोग छात्रों के लिए नुकसानदायक है, इसका अधिक उपयोग बच्चों की मानसिकता पर बुरा प्रभाव डालता है।

किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत: डॉ. मेहरड़ा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
