जैसलमेरPublished: Dec 02, 2022 07:44:36 pm
Deepak Vyas
- जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 648 खिलाड़ी ले रहे भाग
रामदेवरा. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा बच्चों व युवाओं में अनुशासन की भावना विकसित होती है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई। इन खेलों से ग्रामीण क्षेत्रों में बैठी प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिला और वे आगे बढ़कर हुनर का प्रदर्शन कर रही है। गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को 66वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी दी जा रही है, ताकि युवा प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ें और पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लें। उन्होंने सरकार की ओर से शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में खोले गए कृषि संकायों, पोकरण में कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति के साथ शिक्षा को लेकर किए गए नवाचारों, विद्यालयों के क्रमोन्नयन, नए विद्यालयों की स्थापना आदि पर प्रकाश डाला तथा पोकरण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उगमसिंह तंवर ने प्रतियोगिता आयोजन, भाग ले रही टीमों व खिलाडिय़ों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इन्होंने भी रखे विचार
समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, सीमा सुरक्षा बल 87वीं बटालियन के समादेष्टा रणवीरसिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेन्द्रप्रसाद मीणा ने संबोधित करते हुए खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने और आपसी प्रेम, सद्भाव बनाए रखने की बात कही। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस मौके पर बालिकाओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी।
ध्वजारोहण कर किया आगाज
मंत्री शाले मोहम्मद व अतिथियों ने ध्वजारोहण किया तथा मंत्री ने प्रतियोगिता उद्घाटन का संदेश पढ़कर विधिवत आगाज किया। समारोह में उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, उपसरपंच खींवसिंह तंवर, बीएसएफ के उपसमादेष्टा अविनाशकुमार, थानाधिकारी दलपत चौधरी, राउमावि गोमट के प्रधानाचार्य हेमशंकर जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर, मूलाराम कुमावत, हाथीसिंह, आनंदसिंह, मोहनसिंह तंवर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन असलम मोहम्मद ने किया। प्रधानाचार्य उगमसिंह तंवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।