पोकरण में नव संवत्सर का किया स्वागत
पोकरण में नव संवत्सर का किया स्वागत
जैसलमेर
Published: April 02, 2022 08:08:53 pm
पोकरण. कस्बे में शनिवार को नव संवत्सर का पर्व हर्षोल्लास के साथ वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाया गया। नवसवंत्सर 2079 के प्रथम दिन शनिवार को सुबह कस्बे के मुख्य मंदिरों के आगे रंगोलियां बनाई गई। इसी तरह लोगों ने नववर्ष के स्वागत में अपने-अपने घरों के आगे भी रंगोली बनाकर व रात्रि में दीपक जलाकर नववर्ष का स्वागत किया तथा कस्बे में स्थित बाबा रामदेव मंदिर, सत्यनारायण भगवान, चारभुजा मंदिर, गणेश मंदिर व गोवद्र्धननाथजी की हवेली पर शाम के समय आकर्षक दीपमालाएं सजाई गई। नववर्ष के स्वागत के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को कुमकुम का तिलक लगाकर व नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
लगाई ध्वज पताकाएं
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से नववर्ष के मौके पर कस्बे के व्यास सर्किल पर शनिवार को अलसुबह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नववर्ष के मौके पर परिषद के नगर अध्यक्ष शिवा गहलोत के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने व्यास सर्किल पर ओम की ध्वज पताकाएं लगाई। साथ ही भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान आकर्षक रंगोली भी सजाई गई। परिषद नगर अध्यक्ष शिवा गहलोत, उपाध्यक्ष नवल छंगाणी, परिषद गोसेवा प्रमुख धनराज गहलोत, बजरंग दल के नगर संयोजक रतन वाल्मिकी, सहसंयोजक कैलाश भारती, प्रखंड मंत्री तनेरावसिंह, बजरंग दल प्रखंड संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा, चंद्रशेखर, आशाराम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नाचना. नव संवत्सर विक्रम संवत् 2079 के मौके पर सीमाजन कल्याण समिति नाचना तहसील की ओर से मुख्य बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के युवा आयाम प्रमुख आवड़दानसिंह सांकडिय़ा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा कर किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आमजन के तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया और नववर्ष की बधाई दी। इस मौके पर नाचना तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार चांडक, फलोदी जिलासहमंत्री अगरसिंह सांकडिय़ा, तहसील सहमंत्री गजेन्द्रसिंह सत्याया, सुंदरलाल टावरी, खेमचंद चांडक, बद्रीप्रसाद माली, संजय चांडक, सवाईसिंह राजपुरोहित, गैनाराम भील, हेमसिंह, कवि नरेन्द्रसिंह सत्याया, जसदेवसिंह, भगवानाराम नाई, गोविंद सुथार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

पोकरण में नव संवत्सर का किया स्वागत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
