जैसलमेरPublished: Feb 09, 2023 08:31:19 pm
Deepak Vyas
-कांटे चुभने से कराह रही थी, राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बोरा खोलकर निकाला
जैसलमेर. जिले के झिनझिनयाली क्षेत्र में झाडिय़ों के बीच गुरुवार दोपहर को एक बच्ची प्लास्टिक के बोरे में बंद मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने मौके पर आकर बोरी को खोला तो उसमें बच्ची थी और वह झाडिय़ों के कांटे चुभने से लगातार रो रही थी। बच्ची को उपचार के लिए फिलहाल शिशु गृह को सुपुर्द किया गया है। इत्तला मिलने पर बाल कल्याण समिति और शिशु गृह के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस बच्ची को झाडिय़ों में फैंकने वाले की तलाश कर रही है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान के अनुसार जवाहिर हॉस्पिटल के पालना गृह से समिति को अब तक 10 बच्चे मिले हैं, जिसमें से 6 बच्चों को गोद दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बच्ची को भी आगामी दिनों में गोद देने की प्रक्रिया होगी।