आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में निर्देशित किया है कि घटना के संबंध में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर आगामी 15 दिनों में पेश की जाएं। इसके साथ ही आयोग ने पीडि़त को अपमानित होने से बचाने के लिए उसके सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को तुरंत हटवाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
आयोग ने आगामी 11 जुलाई को मामले की पत्रावली को पेश करने का आदेश दिया है। दूसरी ओर इस मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को दस्तयाब किया है। थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि पुलिस की तरफ से शेष आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास लगातार जारी है।
युवक के साथ हैवानियत, निर्वस्त्र कर सिर के बाल काटे, वीडियो बना किया वायरल
यह था मामला
गौरतलब है कि जिले के चांधन क्षेत्र के सोजियों की ढाणी में पैराटीचर के साथ बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार किए जाने का वीडियो गत गुरुवार को सामने आने से सनसनी फैल गई। पीडि़त को निर्वस्त्र कर उसके सिर के बाल काटे गए और उसकी कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया। करीब एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया, वहीं इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और पीडि़त पैरा टीचर के चचेरे भाई की शिकायत पर जैसलमेर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि पीडि़त व्यक्ति सरकारी स्कूल में पैराटीचर है। वह सम थाना क्षेत्र का निवासी है। उस पर हमला करने वाले चांधन क्षेत्र की सोजियों की ढाणी के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने की वजह एक महिला से पीडि़त के प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आई है। घटना 20 जून की रात की बताई जा रही है।