जैसलमेर

JAISALMER NEWS- उपचुनाव से पहले दी नामांकन सबंधी जानकारी

चुनाव के नामांकन से संबंधित दी जानकारी

जैसलमेरJun 07, 2018 / 01:23 pm

jitendra changani

Patrika news

पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव
जैसलमेर. जिला मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन में बुधवार को पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव पंच पद के संबन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रारम्भ में मुख्य आयोजना अधिकारी, डॉ. बीएल मीना ने प्रशिक्षण में पंच चुनाव के नामांकन से सम्बन्धित जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वर्तमान में जैसलमेर जिले की तीन ग्राम पंचातयों में खींवसर, छायण और लूणाकला मे चुनाव सम्पन्न किए जाएंगे। नामांकनों की प्राप्ति एवं वापसी का कार्य गुरूवार को होगा। जिले में 12 जून 2018 वार मंगलवार को रिक्त हुए वार्ड पंचों के चुनाव सम्पन्न होंगे। डॉ. मीना ने नामांकन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने अवगत कराया कि नामांकन पत्रों की प्राप्ति गुरुवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। नामांकनों की जांच सुबह 11.30 बजे से होगी और अभ्यर्थी की नाम वापसी दोपहर 3 बजे तक होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.