script

सिलेण्डर फटा और घर के उड़ गए परखच्चे, जानें कितना हुआ नुकसान

locationजैसलमेरPublished: Feb 24, 2017 05:51:00 pm

Submitted by:

dinesh rathore

छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखते विकरानल रूप धारण कर लिया, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।

इलाके के डोकन की तन में स्थित भींतरो में शुक्रवार सुबह एक छप्पर में आग लग गई। छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखते विकरानल रूप धारण कर लिया, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से वहां रखा गैस सिलेण्डर तेज विस्फोट के साथ फट गया, जिसके टुकड़े काफी दूर तक चले गए। गनीमत है कि जिस समय घटना हुई वहां कोई भी मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता।
ऐसा क्या है इन जड़ों में, इनमें फंसे तो कर देंगी आपको खोखला, कहां तक फैला है इनका जाल आप भी जानें

मामले के अनुसार भींतरो निवासी बंशीधर स्वामी अपनी पत्नी के साथ शिवरात्रि की खरीददारी करने पाटन आया था। पीछे से उसके मकान में अचानक आग लग गई। आग देखकर ग्रामीणों ने बन्शीधर को सूचना देकर बुलाया व आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से मकान में रखी नकदी, जेवरात, कपड़े, अनाज, पशुओं का चारा व घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। बन्शीधर के दो पुत्र हैं जो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। बाद में मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनीष चतुर्वेदी ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने बन्शीधर की आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर बताते हुए प्रशासन से सहायता की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो