... अब सीवरेज का गंदा पानी नहीं होगा ओवरफ्लो
- नगरपालिका को सफाई के लिए मिला वाहन
जैसलमेर
Updated: April 07, 2022 08:27:17 pm
पोकरण. कस्बे में नगरपालिका की ओर से विभिन्न गली मोहल्लों में लगाई गई सीवरेज लाइनों के आए दिन ओवरफ्लो होने की समस्या को लेकर सरकार की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए एक वाहन उपलब्ध करवाया गया है। गौरतलब है कि पोकरण कस्बे में वर्ष 2011-12 में पहली बार सीवरेज लाइनें लगाने का कार्य शुरू किया गया। बीते 10 वर्षों में कस्बे के अधिकांश गली मोहल्लों के साथ कई कच्ची बस्तियों में सीवरेज लाइनें लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन सीवरेज लाइनों के आए दिन ओवरफ्लो होने की समस्या के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। विशेष रूप से मोहल्लों में निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार बारिश के दौरान गलियों में पानी जमा हो जाने पर उसकी निकासी नहीं हो पाती है और सीवरेज का गंदा पानी भी सड़कों पर जमा हो जाता है। इसी को लेकर सरकार की ओर से एक वाहन उपलब्ध करवाया गया है, ताकि गंदे पानी को शहर से बाहर डलवाकर निस्तारण किया जा सके।
दो हजार लीटर की क्षमता का है वाहन
नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी तनुजा सोलंकी ने बताया कि कस्बे के गली मोहल्लों में लगाई गई सीवरेज लाइनों की समय पर सफाई नहीं होने के कारण उसमें गंदगी, कचरा व मलबा जमा हो जाता है। जिसके कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा हो जाता है। इसी को लेकर पोकरण विधायक व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से सरकार की ओर से सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए एक वाहन उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को यह वाहन पोकरण नगरपालिका में उपलब्ध करवा दिया गया है। शीघ्र ही कस्बे में स्थित सीवरेज लाइनों की सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

... अब सीवरेज का गंदा पानी नहीं होगा ओवरफ्लो
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
