scriptअब नहरी क्षेत्र में टिड्डी की भरमार, बार-बार बदल रही स्थान | Now there is a lot of grasshopper in Nahari area, changing places freq | Patrika News

अब नहरी क्षेत्र में टिड्डी की भरमार, बार-बार बदल रही स्थान

locationजैसलमेरPublished: May 26, 2020 08:29:18 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-वनस्पति के साथ बींजाई की गई फसलों को भी कर रही चट

अब नहरी क्षेत्र में टिड्डी की भरमार, बार-बार बदल रही स्थान

अब नहरी क्षेत्र में टिड्डी की भरमार, बार-बार बदल रही स्थान

जैसलमेर. नहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के बाद अब नई आफत किसानों पर आ पड़ी है। नहरी क्षेत्र में इन दिनों टिड्डी की भरमार देखने को मिल रही है। पेड़-पौधों व अन्य वनस्पति पर टिड्डी डेरा जमा रखा है, जहां पर भी डिट्डी डेरा डाल रही है। वहां पर पेड़ पौधों व हरी वनस्पति को चट कर रही है। पेड़-पौधे व वनस्पति पतों विहिन नजर आने लगी है। जिन किसानों ने अपने खेतों में इन दिनों कुछ भी बीज रखा है। उनका भी टिड्डी की ओर से सफाया किया जा रहा है। गत दो दिन से नावेरी माइनर, एसबीएस, पीएम, दारूवाला माइनर, एसएम माइनर में इन दिनों टिड्डी की भरमार देखने को मिल रही है। टिड्डी को लेकर किसान चिंतित व परेशान नजर आ रहे है।
टिड्डी दल बदल रहे अपना स्थान
नहरी क्षेत्र में टिड्डी के पड़ाव ने किसानों को चिंता में डाल दिया है, वहीं टिड्डी दलों का पड़ाव भी स्थायी नहीं है। अपना पड़ाव बार-बार बदल रही है। ऐसे में टिड्डी दलों पर नियंत्रण भी नहीं पाया जा रहा है। इस संबंध में किसान किरताराम सारण, टीकूराम सारण, बाबूराम खोत, भैराराम जाखड़, ईशराराम, जसराज, सोमराज, मनीष कुमार सारण आदि ने बताया कि गत दो दिन से नावेरी माइनर, एसबीएस, पीएम दारूवाला माइनर, एसएम माइनर में टिड्डी डेरा डाल रखा है। पेड़-पौधों व हरी वनस्पति पर इनका जमावड़ा देखने को मिल रहा है। ये टिड्डी दल एक स्थान पर नहीं बैठ रहा है। पहले दिन कहीं ओर होता है तो दूसरे दिन इनका डेरा कहीं ओर होता है, लेकिन जहां पर भी ये टिड्डी दल डेरा डाल रहा है, वहां की वनस्पति व फसलें चौपट हो रही है। इस वजह से पेड़ पौधों, हरी वनस्पति के साथ साथ इन दिनों खेतों में बीजाई की गई फसलों को नकसान पहुंच रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो