scriptशिविर में प्राप्त शिकायतों पर हटाए अतिक्रमण | Nutrition information given, health test done | Patrika News

शिविर में प्राप्त शिकायतों पर हटाए अतिक्रमण

locationजैसलमेरPublished: Oct 19, 2021 07:00:53 am

Submitted by:

Deepak Vyas

शिविर में प्राप्त शिकायतों पर हटाए अतिक्रमण

शिविर में प्राप्त शिकायतों पर हटाए अतिक्रमण

शिविर में प्राप्त शिकायतों पर हटाए अतिक्रमण

पोकरण. क्षेत्र की केलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान अतिक्रमण से संबंधित 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणों को हटाया और सरकारी भूमि को खाली करवाया। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने बताया कि शिविर के दौरान खसरा संख्या 117 व 125 में अज्ञात लोगों की ओर से अतिक्रमण कर लिए जाने की 10 शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, संबंधित पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर भेजा गया। टीम की ओर से दो घंटे तक लगातार कार्रवाई करते हुए 100 हेक्टेयर भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर भूमि को खाली करवाया गया। जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया।
आमसभा निरस्त के लिखित आदेश देने की मांग
पोकरण. भणियाणा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धोलासर में प्रस्तावित ग्राम सेवा सहकारी समिति की आमसभा को निरस्त करने के लिखित आदेश देने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि गत 28 सितंबर को ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के लिए आमसभा का आयोजन किया जाना था, लेकिन निरीक्षक अता मोहम्मद समय से पूर्व आ गए तथा पक्षपात किया। जिस पर ग्रामीणों ने सहमति नहीं जताई और उसी दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर से मुलाकात की तथा ज्ञापन सुपुर्द किया। उन्होंने आमसभा निरस्त करने की मांग की। अधिकारी की ओर से अगले दिन आमसभाओं के निरस्त की सूची जारी की गई, लेकिन उसमें धोलासर का नाम नहीं था। जिस पर ग्रामीणों ने पांच अक्टूबर को पुन: ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक निरस्तीकरण का लिखित आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने आमसभा निरस्त के लिखित आदेश दिलाने की मांग की है। साथ ही शीघ्र आदेश नहीं मिलने पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो