अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर करें आमजन की समस्याओं का निस्तारण : मंत्री
- एक-एक परिवादी की सुनी समस्या, दिए निराकरण के निर्देश

पोकरण . अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से रूबरू होने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत माड़वा व स्वामीजी की ढाणी में आयोजित जनसुनवाई शिविरों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दो वर्षों में पोकरण व भणियाणा उपखंड क्षेत्र मेें कई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की ओर से भणियाणा में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना, पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत सैंकड़ों ढाणियों तक पाइपलाइन लगाकर पानी पहुंचाने, पोकरण में इंडोर स्टेडियम, कृषि उपज मंडी की स्वीकृति, ट्रोमा सैंटर की स्वीकृति जैसे किए गए बड़े कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी तथा उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। जनसुनवाई के दौरान माड़वा सरपंच फजलदीन मेहर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पूर्व उपप्रधान रणवीरसिंह गोदारा ने भी संबोधित किया। विकास अधिकारी गौतम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पराग स्वामी, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता जेआर गर्ग ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच फजलदीन माड़वा व कादरखां स्वामीजी की ढाणी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर सुनी फरियाद
ग्राम पंचायत माड़वा व स्वामीजी की ढाणी में आयोजित जनसुनवाई शिविर में मंत्री शाले मोहम्मद ने एक-एक व्यक्ति से मुलाकात की तथा उनकी फरियाद सुनी। लोगों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार, मनरेगा आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज