'अधिकारी समस्याओं का निराकरण कर आमजन को दें राहत'
- मंत्री ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, सुनी समस्याएं
जैसलमेर
Published: June 27, 2022 08:48:07 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार की मनसा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले और उनकी समस्याओं का निराकरण हो। इसके लिए अधिकारियों को पूरी इमानदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार प्रसार में लापरवाही बरतने तथा समस्याओं का निस्तारण नहीं करने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को अपने निवास फतेह मंजिल पर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बजट के दौरान की गई घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन हो, ताकि आमजन को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए अपने मोबाइल हर समय ऑन रखने, किसी भी व्यक्ति का फोन आने पर उसे जवाब देने और उसकी समस्या का निराकरण करने, क्षेत्र में मानसून से पूर्व भीषण गर्मी के मौसम में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने, कहीं पर भी समस्या आने पर उनका तत्काल निस्तारण कर ग्रामीणोंं को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत क्षेत्र में चल रहे कार्यों, नियोजित श्रमिकों की जानकारी लेकर अधिकाधिक संख्या में लोगों को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों से भी आमजन की समस्याओं, सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार, प्रगति आदि मुद्दोंं को लेकर विचार विमर्श किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, तहसीलदार बंटी राजपूत, राजकीय उप जिला चिकित्सालय की प्रभारी डॉ.कामिनी गुप्ता, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पराग स्वामी, पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अधिशासी अभियंता महेश शर्मा, डिस्कॉम के सहायक अभियंता महेश डिडवाणिया आदि उपस्थित रहे।
आमजन की सुनी समस्याएं
मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने निवास पर जनसुनवाई शिविर लगाया। इस दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। करीब तीन घंटे तक मंत्री शाले मोहम्मद ने यहां एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

'अधिकारी समस्याओं का निराकरण कर आमजन को दें राहत'
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
